4 जून (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
उत्तराखंड के युवा एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने जो चंपावत से अपने चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है उसके उपलक्ष में आज चंद्राचार्य चौक पर मंडल मध्य हरिद्वार के मंडल अध्यक्ष राजकुमार जी के नेतृत्व में एक दूसरों को मिष्ठान खिलाकर एवं आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया। जिसमें मुख्य रुप से मंडल के महामंत्री धीरेंद्र गुप्ता ,सिद्धार्थ कौशिक गौरव वर्मा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मृदुला सिंगल जी कामनी सड़ना जी कुसुम गांधी राजेंद्र पटेल डॉक्टर विशाल गर्ग जी विजय पाल जी अवनीश जिंदल जी , प्रशांत भट्ट ,सुभाष सैनी जी ,विजय पाल जी, गुलफाम जी ,खलीक, पप्पन कुरैशी, गजेंद्र कश्यप जी, सपना शर्मा जी ,दीपक टंडन जी, एजाज हसन ,सविता यादव जी रीना कश्यप, चंद्रा , निषाद वार्ड अध्यक्ष, घनश्याम यादव, सुबोध वर्मा आदि उपस्थित रहे।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर विशाल गर्ग ने कहा जिस तरह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रचण्ड बहुमत से विजय अर्जित की है उस से स्पष्ट है जनता भाजपा की नीतियों के साथ है व कांग्रिस को पूरी तरह से नकार चुकी है धामी जी युवा व ऊर्जावान हैं व उनके नेतृत्व में प्रदेश व चंपावत का भरपूर विकास होगा व भविष्य का उत्तराखण्ड भारत वर्ष का सबसे अग्रणी व विकसित प्रदेश होगा
No comments:
Post a Comment