भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति बहादराबाद में हुई संपन्न

 अनुशासित और समर्पित कार्यकर्ता ही हैं भाजपा की ताकत :- डॉ निशंक 

हरिद्वार/ बहादराबाद 22 जून (संजय वर्मा)   भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति का आयोजन डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार के संयोजन में बहादराबाद स्थित सरदार सिंह फॉर्म हाउस में हुआ। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । पार्टी की ओर से जिला प्रभारी  खिलेंद्र  चौधरी  ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर  डॉ निशंक ने  भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जिले के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता बेस पार्टी है जो पूरे वर्ष सक्रिय रूप से अपने कार्य को अंजाम देती रहती है । उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित और समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जिसके दम पर भाजपा विश्व की नंबर एक पार्टी बनी है , उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत  चुनाव में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि हरिद्वार में विधानसभा चुनाव में जो कमी पेशी रह गई है उसको हमने आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पूरा करना है और फिर एक बार पूरे हरिद्वार में भाजपा का परचम लहराना है। जिला कार्यसमिति के दूसरे सत्र में भाजपा संगठन के महामंत्री अजय कुमार ने अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हुए भाजपा जिला कार्यसमिति में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पार्टी संगठन ने जो काम सौपे है उन्हें निश्चित समय पर योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करना चाहिए । पार्टी की रीति नीति के अनुसार ही हमें आचरण व्यवहार और अपनी कार्यपद्धती को विकसित कर पार्टी हित में किए गए निर्णय को क्रियान्वित करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो लक्ष्य हमें दिया है उसे हमें पूरा करना है उसके लिए हमें दिन रातअपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए । इस अवसर पर कार्यसमिति में भाजपा के विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा सहित चुनाव  में भाजपा के प्रत्याशी रहे विधायक पद के दावेदार भी उपस्थित रहे  साथ ही जिला कार्यसमिति में





राज्यसभा में  निर्विरोध  निर्वाचित होकर पहुंची राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी का भी भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया ।कार्यक्रम मेंभाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी एवं विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष महामंत्री अपेक्षित सदस्य उपस्थित रहे। डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने आने वाले समस्त पदाधिकारियों और नेताओं का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...