स्वामी विवेकानंद एकेडमी में हुआ पूज्य विजय कौशल जी महाराज का आगमन

 पूज्य विजय कौशल जी महाराज के पदार्पण से प्रफुल्लित हुआ प्रगत भारत संस्था परिवार 

हरिद्वार / श्यामपुल कांगडी 15 जून (संजय वर्मा) प्रगत भारत संस्था (रजि०) हरिद्वार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल श्यामपुर काँगड़ी बहादराबाद के परिसर में विद्यालय को ज्येष्ठ पूर्णिमा के सुअवसर पर परम श्रेद्धय  श्री विजय कौशल जी महाराज परम सानिध्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर श्री विजय कौशल जी महाराज ने विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार के साथ ग्राम काँगड़ी के ग्रामवासियों को भजन के माध्यम से शिक्षा के महत्व पर बहुत सुंदर ढंग से गीतों के माध्यम से अपनी बात रखी. विद्यालय का सभागार और आज पास का वातावरण भक्तिमय हो गया. परम पूज्य श्री विजय कौशल जी महाराज ने कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से की और यज्ञ हवन के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों से शिक्षा की ज़रूरत के बारे में बताया. उन्होंने कहा अपने बच्चों को सनातन हिंदू धर्म और संस्कृति से ओतप्रोत शिक्षा दिलवाऐ।   





 विद्यालय में अलग से अंग्रेज़ी और गणित की अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए स्वयं महाराज जी ने अपने श्रीमुख से घोषणा की कि विद्यालय के लिए एक अंग्रेज़ी और एक गणित के शिक्षक के वार्षिक मानदेय महाराज की ओर से सप्रेम भेंट रहेगी. इसके बाद परमश्रेध्य पूज्य श्री विजय कौशल जी महाराज द्वारा विद्यालय में यज्ञ हवन किया गया जिसमें लगभग 200 अधिक श्रद्धालुओं ने हवन सामग्री की आहुति डाली. 

इसके बाद पूर्व राज्य मंत्री श्रीमान विमल कुमार जी ने प्रगत भारत संस्था हरिद्वार द्वारा गत 15 वर्षों के कार्यों से  परमश्रेध्य पूज्य श्री विजय कौशल जी महाराज को अवगत कराया. उन्होंने उद्बोधन में कहा कि यह प्रगत भारत संस्था हरिद्वार, हरिद्वार की एक ऐसी संस्था है जो पिछले 15 सालों से अधिक समय से हरिद्वार के चण्डीघाट और इसके आसपास के सर्व समाज के निर्धन बच्चों को बहुत कम शुल्क या निशुल्क शिक्षित करने का कार्य कर रही है. इतना ही नहीं इस संस्था के सभी सदस्य हरिद्वार में पर्यावरण और जीव संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है. कार्यक्रम में डॉ0 जितेंद्र, एडवोकेट बेगराज, अंकिता कुमार, डॉ0 अश्वनी चौहान, उपाध्याय जी, डॉ0 कमलेश कांडपाल, मीनाक्षी भट्ट, आरती सैनी, मीनू सैनी, वंशिका पाल, कविता बनर्जी, डॉ0 राम भरोसे, प्रदीप तोमर, प्रवीण,  रोटरी क्लब से, कुसुम गुप्ता, इंदू बुटोला, श्री छत्रपाल सिंह जेईई पीडब्ल्यूडी, ऋषभ चौहान, हरि कृष्ण भट्ट, गुलाब सिंह, सतीश कुमार, ललित गोस्वामी, राम चंद्र पांडे, अनूप, आकाश जवाडी, निशांत यादव, मुन्नी, अंकित, प्रताप, सुदीप बनर्जी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...