महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट ने एसपी सिटी से धोखाधड़ी के संबंध में की शिकायत

 महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट अग्रवाल भवन की ओर से एसपी सिटी को ऑनलाइन हो रही धोखाधड़ी के संबंध में दिया गया शिकायती पत्र

हरिद्वार 21 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


 तीर्थ नगरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के अंतर्गत स्थापित अग्रवाल भवन में कमरा बुकिंग के नाम पर यात्रियों से हो रही ऑनलाइन ठगी को लेकर एसपी सिटी को शिकायती पत्र दिया गया जिसमें ट्रस्टीयो की ओर से एसपी सिटी से आग्रह करते हुए कहा गया कि जस्ट डायल सहित विभिन्न फर्जी नंबरों सेअग्रवाल भवन में कमरों की ऑनलाइन बुकिंग में ठगी की जा रही है ।इस धोखाधड़ी से जहां यात्रियों को मानसिक पीडा और धन की हानि हो रही है वही अग्रवाल भवन की छवि भी धूमिल हो रही है। अग्रवाल भवन के प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से एसपी सिटी को शिकायती पत्र सौंपा गया है , जिसमें धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुजारिश की गई है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

नेहा सक्सैना ने किया हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन

* नेहा सक्सेना ने उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन*             हरिद्वार । आवास  विकास हरिद्वार निवासी श्रीमती नेहा सक्सेना ने प्राइड ऑफ इंडिया (...