सक्षम उत्तर - पश्चिमी क्षेत्र की आभासी बैठक सम्पन्न
देहरादून 15 जून सक्षम उत्तर पश्चिमी क्षेत्र उत्तराखंड, मेरठ व बृज प्रान्त की ऑनलाइन बैठक 12 जून को सम्पन हुई। बैठक में सक्षम के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री आदरणीय श्री चन्द्रशेखर जी ने कहा कि तीनो प्रान्तों को अधिक से अधिक संख्या में 20 जून तक ऑनलाइन माध्यम से दिव्यांग मित्र बनाने के सफल प्रयास करने चाहिये। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि 18 जून से 24 जून तक सभी प्रान्तों के प्रत्येक जिलों में सक्षम स्थापना दिवस के कार्यक्रम धूमधाम से मनाने होंगे। अपने उद्द्बोधन मे सक्षम के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री चन्द्रशेखर जी ने तीनों प्रान्तों के अध्यक्ष व सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रान्त व जिला इकाइयों के बेहतर समन्वय से उचित परिणाम प्राप्त हो सकते है, इसके लिये कार्यकर्ताओ से प्रवास के माध्यम से निरंतर सम्पर्क करना व उनकी समस्याओं का समाधान करना भी जरूरी है।बैठक में उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रमुख श्री रामकुमार मिश्र जी ने कहा कि तीनों प्रान्तों के सक्षम कार्यकर्ताओ को अपने अपने जिला इकाइयों में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो को समय समय पर मनाने चाहिये। उत्तर- पश्चिमी क्षेत्र सह प्रमुख व उत्तराखंड सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी ने आहूत ऑनलाइन बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का परिचय करवाते हुए कहा कि उत्तराखंड सहित उत्तर पश्चिमी क्षेत्र दिव्यांग मित्र योजना सहित स्थापना दिवस जैसे कार्यक्रमो को भलीभांति सफल बनायेगे। आहूत ऑनलाइन बैठक में उत्तराखंड, मेरठ व बृज प्रान्त के अध्यक्ष सहित तीनो प्रान्तों के सचिव व अन्य प्रान्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment