वसुधैव समिति ने काशीपुर में किए पौधे रोपित

काशीपुर 5 मई (प्रशांत कुमार संवाददाता गोविंद कृपा काशीपुर )पर्यावरण दिवस के अवसर पर वसुधैव समिति द्वारा आईटीआई थाना परिसर और हेमपुर इस्माइल रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण किया गया। नीम, बरगद, जामुन आदि छायादार वृक्षों को सभी आगंतुकों द्वारा लगाया गया और वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प किया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरभि बौड़ाई, अन्य पुलिस स्टाफ, समिति के अध्यक्ष डा प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र गंगवार, कृषक उत्पादक संघ के अध्यक्ष बलकार सिंह, अनमोल फाउंडेशन से सचिव सतीश चौहान, सहायक प्राध्यापक डॉ आदर्श चौधरी, अगर पाल यादव, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी पूर्व प्रधानाचार्य आर एस यादव, संजय शर्मा जी,



राजीव चौहान, संदीप यादव, पीयूष कुमार, हेमपुर इस्माइल के स्टेशन मास्टर एस एम अग्रवाल, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष डा प्रशांत सिंह ने बताया कि समिति ने आज तक 200 से अधिक पौधो को वृक्षारोपण किया है, जिनमे से 150 से अधिक पौधे जीवित हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...