नहीं रुक रहा है हरिद्वार में ऑनलाइन कमरा बुकिंग ठगी का धंधा
हरिद्वार9 जून (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) हरिद्वार की विभिन्न धर्मशालाओ में ऑनलाइन कमरा बुकिंग ठगी का धंधा नहीं रुक पा रहा है। ठग गिरोह ने हरिद्वार के बड़े-बड़े आश्रमों होटोलो के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग कर अब तक सैकड़ों लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुका है। ठगी के शिकार लोग पूरे भारत से सामने आ रहे है। होटल ग्रैंड पार्क मैं आज ही इस प्रकार की घटना का खुलासा हुआ है जिसके खिलाफ होटल के प्रबंधक ने कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है निष्काम सेवा ट्रस्ट,जयराम आश्रम ,महाराजा अग्रसेन सेवा सदन अग्रवाल भवन आदि हरिद्वार की प्रसिद्ध धर्मशाला में ठग ऑनलाइन यात्रियों से ठगी कर रहे हैं। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन अग्रवाल भवन के प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रानेबताया कि इस ठगी को लेकर हमारी संस्था ने चंडीगढ़ में एफ आई आर दर्ज की हुई है ।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कयी लोग आकर हमारे यहां। इस तरह की ठगी शिकार हो रहे हैं।उन्होंने शासन प्रशासन सेआग्रह करते हुए इस ठगी के धंधे पर रोक लगाने की अपील की निष्काम सेवा ट्रस्ट, शिव शक्ति धर्मशाला ,मंडी गोविंदगढ़ ,नरसिंह भवन ट्रस्टआदि के प्रबंधकों ने भी इस प्रकार की ठगी की शिकायतअधिकारियों से की है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससेआने वाले यात्री प्रतिदिनऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment