उत्तराखंड में 23 जून से राशन डीलर कर रहे हैं हड़ताल :- दिनेश कश्यप
हरिद्वार 19 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखंड प्रदेश राशन डीलर एसोसिएशन ने सरकार को सूचित करते हुए बताया है कि उनकी समस्याओं के समाधान न होने के कारण 23 जून से प्रदेश के समस्त राशन डीलर खाद्यान्न गोदामो से राशन का उठान नहीं करेंगे और हड़ताल पर चले जाएंगे। इस बीच राशन वितरण भी नहीं होगा। राशन डीलर एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन ने सरकार से राशन डीलरों की समस्याओं को लेकर कोई कार्यवाही न करने के कारण अपना विरोध जताते हुए 23 तारीख से हड़ताल की चेतावनी दी है जिसको लेकर प्रदेश स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों ने 23 जून से खाद्यान्न न उठाने और वितरण न करने का निर्णय लिया है
No comments:
Post a Comment