केंद्रीय इस्पात मंत्री ने शांतिकुंज में गुरु सत्ता को किया प्रणाम

 शांतिकुंज सपरिवार  पहुंचे केन्द्रीय इस्पात मंत्री शैल दीदी से लिया आशीर्वाद



हरिद्वार 12 जनवरी( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार  ) केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह अपने हरिद्वार के प्रवास के दौरान गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। गायत्री तीर्थ में उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। उन्होंने पावन गुरुसत्ता की समाधि में पुष्पांजलि अर्पित कर देश की प्रगति हेतु आशीष माँगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री सिंह शांतिकुंज अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। श्रद्धेया शैलदीदी ने केन्द्रीय मंत्री और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गिरिजा सिंह को गायत्री महामंत्र लिखिल चादर एवं साहित्य भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब मैं बाराबंकी जिले में कलेक्टर हुआ करता  था, तब अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री हमारे जनपद में आये थे। तब से मैं उनके विचारों से प्रभावित हूँ। उन्होंने कहा कि जब कभी कोई विपदा आती है, तो पूज्य आचार्यश्री का ध्यान करता हूँ और समस्याओं का समाधान विचारों के रूप में मुझे प्राप्त होता है। श्री सिंह ने कहा कि गायत्री परिवार निःस्वार्थ भाव से सेवा करता आ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...