मथुरा के पत्रकार से भी कमरा बुकिंग के नाम पर की गई हरिद्वार में आनलाईन ठगी
मित्र पुलिस की निष्क्रियता के कारण नहीं रुक पा रही है ऑनलाइन ठगी ।
महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट ने एसपी सिटी को दिया था ज्ञापन, लेकिन नहीं हो रही कोई कार्यवाही।
हरिद्वार 30 जून (संजय वर्मा )ऑनलाइन ठगी के चलते आज फिर एक ऐसा ही मामला अग्रवाल भवन भूपतवाला हरिद्वार में देखने को मिला जिसमें मथुरा उत्तर प्रदेश के कोसी कलां निवासी पत्रकार सुभाष गोयल से महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट अग्रवाल भवन में ऑनलाइन कमरे बुकिंग करने के नाम पर पैसे ठग लिए, पत्रकार सुभाष गोयल ,निवासी कोसीकला ,मथुरा ने बताया कि मैंने अग्रवाल भवन भूपतवाला में कमरा बुकिंग ऑनलाइन की थी जिसमें मैंने ₹2,200 ऑनलाइन पेमेंट किया था। हरिद्वार आने पर जब मैंने अग्रवाल भवन में इस बाबत कमरा बुकिंग की बात कही तो वहां के मैनेजर रवि प्रकाश मिश्रा ने इस तरह की कोई भी बुकिंग न होने की बात कही तब मुझे पता चला कि मेरे साथ ठगी हुई है। यहां यह बताते चलें कि पिछले 2 माह से हरिद्वार के विभिन्न होटलों, डाम कोठी अन्य संस्थाओं में इसी प्रकार फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है लेकिन उत्तराखंड विशेषकर हरिद्वार की मित्र पुलिस इस मामले में बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं हफ्ता 10 दिन पहले भी अग्रवाल भवन ट्रस्ट के ट्रस्टीयों ने एसपी सिटी को भी ज्ञापन दिया था लेकिन कार्रवाई के नाम पर निराशा ही हाथ लग रही है।
रवि प्रकाश मिश्रा प्रबंधक महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से जहां यात्री ठगे जा रहे हैं वहीं हमारी धर्मशाला व होटलों की विश्वसनीयता भी दांव पर लगी है लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है आए दिन घटनाएं हो रही हैं हम शिकायतें भी कर रहे हैं लेकिन कहीं कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
No comments:
Post a Comment