राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी भुवन गुणवंत ने साथियों के साथ मनाया योग दिवस



 🚩🙏 *राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी भुवन ने मनाया योग दिवस* 

हल्द्वानी 21 जून (भुवन गुणवंत संवादाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ) अतर्राष्ट्रीय योग दिवस* के अवसर पर *राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी श्री भुवन चंद्र गुणवंत* ने *राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  हल्दूचौड़ दीना* में  क्षेत्र के *सैकड़ों योग साधकों* के साथ  योग दिवस मनाया । इस अवसर पर उन्होंने अपने *योग विधाओं* के दम पर उपस्थित सभी साधकों को *आसन और प्राणायाम* के फायदे समझा कर उनको *नित्य जीवन* में भी योग करने के लिए *प्रेरित* किया । उन्होंने कहा कि आज के इस भागमभाग की जिंदगी में मनुष्य  यदि रोज आधे से एक घंटा भी योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें तो निश्चित ही वह हर  प्रकार की बीमारियों से निजात पा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हम लोगों का खान-पान जब दवा आधारित खेती पर निर्भर हो गया है तो हमें अवश्य ही अपने नित्य जीवन में योग का सहारा लेना ही चाहिए, जिससे हम स्वयं के साथ-साथ एक *स्वस्थ और संयमित समाज* का निर्माण कर सकें। आज के इस योग दिवस के उपलक्ष में *दिव्यांग भुवन* ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीना के वरिष्ठ अध्यापक *श्री भुवन चंद्र जी* एवं  ग्राम पंचायत दीना की ग्राम प्रधान *श्रीमती हेमा जोशी* जी का आभार प्रकट करते हुए  इसी प्रकार के *योग और प्राणायाम* के कार्यक्रम भविष्य  में भी इसी *विद्या मंदिर के प्रांगण* में करने की अनुमति देने का *आग्रह* किया। आज के इस *अंतरराष्ट्रीय योग दिवस* के उपलक्ष्य पर *श्री पूरन चंद जोशी , श्री हरीश जोशी, श्री मोहन चंद्र दुर्गापाल ,श्री बी. डी. दुर्गापाल ,श्री अधिकारी जी, भावना दुम्का, दीक्षा गरवाल जी* सहित क्षेत्र के सैकड़ों *गणमान्य* लोग उपस्थित रहे। आज के इस *पावन अवसर* पर उपस्थित सभी लोगों ने एक *स्वस्थ ,सुदृढ, संयमित और उत्कृष्ट*, *समाज, राष्ट्र और विश्व* बनाने का *संकल्प* भी लिया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...