अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो ने चलाया अभियान

 अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस से पूर्व  केन्द्रीय संचार ब्यूरो ने करवाया योग और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 

हरिद्वार20 जून (संजय वर्मा)  भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रदेश कार्यालय देहरादून के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस से एक  दिन पूर्व जन जागरूकता एवं प्रचार के लिए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस न्याल के निर्देशन में हरिद्वार के एस एम जे एन पीजी कॉलेज मे प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा के संयोजन में योग का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के मध्य रखा गया । विकासखंड बहादराबाद के ग्राम जमालपुर कला के दयाल एंक्लेव स्थित "स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट " में छात्र-छात्राओं के मध्य योग के प्रचार प्रसार के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के प्रचार अधिकारी एनएस न्याल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पूर्व जनसामान्य में विश्व योग दिवस की जानकारी एवं योग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखे गए। उन्होंने बताया कि कल 21 जून को एसएम जै एन पीजी कॉलेज में सुबह छात्र छात्राओ एवं प्रबुद्ध जनों नागरिकोंं के साथ योग का कार्यक्रम रखा जाएगा  साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है , जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी रहेंगे । श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव एवं विद्यालय समिति के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज के सानिध्य में और एसएम जै एन पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुनील बत्रा के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव महंत राम रतन गिरि रहेंगे ।उन्होंने आम जनमानस से योग एवं गोष्ठी के कार्यक्रमों में सहभागिता करने का आग्रह किया । स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट जमालपुर कला में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा,संरक्षक  संजय वर्मा ने प्रतिभाशाली  एवं विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। डायरेक्टर आकांक्षा पुंडीर,पलक वर्मा, विकास पुंडीर





आदि ने सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...