अजर निर्वाण महोत्सव




 अजर धाम में श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है अजर  निर्वाण  महोत्सव 

हरिद्वार  6 जून  सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित  अजर धाम में  स्वामी अजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट  के तत्वाधान में 53 वां अजर निर्वाण महोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है । आश्रम के महंत  स्वयंमानंद महाराज के संयोजन में एवं युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय अजर महोत्सव का आयोजन रविवार से प्रारंभ हुआ । जिसके अंतर्गत ब्रह्मलीन कर्म योगी माता देवी शांता नंद जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सोमवार में अजर निर्वाण महोत्सव के अंतर्गत अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ और ब्रह्मलीन कर्म योगी माता देवी स्वरूपानंद जी महाराज को संत जनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये ।अजर धाम के महंत स्वयंमा नंद महाराज ने बताया कि मंगलवार को विराट संत सम्मेलन के साथ संत जन स्वामी सच्चिदानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।उन्होंने बताया कि स्वामी अजरानंद  महिला आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत प्रति वर्ष आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत ब्रह्मलीन श्री स्वामी अखंड़ानंद महाराज,स्वामी अजरानंद जी महाराज, ब्रह्मलीन कर्म योगी माता शांतानंद जी, ब्रह्मलीन कर्म योगी माता देवी स्वरूपानंद जी एवं सदगुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज को  अजर निर्वाण महोत्सव के माध्यम से संत समाज एवं भक्तजनो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये  सप्त सरोवर क्षेत्र स्थितिअजर धाम आश्रम में स्वामी विचित्रता नंद, स्वामी    रवि देव शास्त्री ,महंत  दिनेश दास ,नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उप नेता अनिरुद्ध भाटी ,पार्षद अनिल मिश्रा, शिवदास दुबे ,संजय वर्मा, डॉ0 सीडी  काला,रोशन लाल मित्तल, विदेश कुमार गुप्ता, ऋषि कुमार सोनी, रमेश कुमार, विनोद शर्मा   आदि ने ब्रह्मलीन गुरुजनों को श्रद्धा सुमनअर्पित किए मंगलवार को विशाल संत सम्मेलन के साथ अजर निर्माण महोत्सव का समापन होग।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...