बालाजी धाम में मूर्ति स्थापना समारोह

 कलयुग में बालाजी की उपासना से होता है कल्याण: महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

**** कलश स्थापना के साथ हुआ श्री बालाजी धाम में मुर्ति स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ


हरिद्वार 5 जून (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) श्री रामभक्त बालाजी का धाम ट्रस्ट  मंदिर में मूर्तियां स्थापना कार्यक्रम के प्रारंभ में  कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई।

 शिव विहार कालोनी में ट्रस्ट  की ओर से स्थापित भवन में श्री बालाजी एवं अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों की स्थापना हेतू आर्य नगर चौक से मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

कलश यात्रा के बाद मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा पूजा  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत- प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि कलियुग में श्री बालाजी की उपासना से ही मानव का कल्याण होता है । उन्होंने कहा कि पंचपूरी में श्रीबालाजी मंदिर के स्थापित होने से भक्तों को सुख की प्राप्ति एवं कष्टों का निवारण होगा । श्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि पंचपूरी में स्थापित होने वाला  केवल एक  यही श्री बालाजी मन्दिर है जिसमें बालाजी के साथ साथ शिव परिवार, मां श्री दुर्गा, महाकाली, शीतला माता, श्री गोरखनाथ जी, अंजनी माता, मां सरस्वती,

 श्री लक्ष्मी नारायण जी एवं अन्य देवी-देवताओं के दर्शन भक्त जन कर सकेंगे। कलशयात्रा मे संस्थापक आर एस विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान, महासचिव एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष सुरेश गोयल, ओमप्रकाश कन्नौजिया, प्रवीण चौहान, पवन धीमान, हर्ष गोयल, प्रदीप सेठी, अविनेश कौशिक,डा एस पी चमोली,  वीनित चौहान, श्रीमती सुषमा चौहान, सीमा चौहान, अनुज चौहान, सहित सैकड़ो भक्तजन



शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...