प्राचीन अवधूत मंडल पहुंचे चंपत राय

हरिद्वार 10 जून (संजय वर्मा)  तीर्थ नगरी हरिद्वार में कल शनिवार से होने वाली विश्व हिंदू परिषद मार्गदर्शक मंडल की बैठक में भाग लेने आए हुए विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज से भेंट की श्री राममन्दिर निर्माण की चर्चा के साथ विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परिसर में संचालित हो रहे श्री स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के सफल संचालन के लिए महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज को साधुवाद दिया । उन्होंने कहा कि जब से प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम की कमान स्वामी रूपेन्द्र  प्रकाश के हाथों में आई है तब से इस आश्रम  का काया कल्प ही हो गया है और इस परिसर में श्री स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय की स्थापना करवा कर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने बड़ा ही मानवीय कार्य किया है जिसकी हरिद्वार में नितांत आवश्यकता वर्षों से महसूस की जा रही थी प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पहुंचने पर चंपत राय जी का आश्रम के प्रबंधक ट्रस्टीयो आदि ने स्वागत किया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...