गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में मनाया गया योग दिवस




हरिद्वार 21 जून (संजय वर्मा )गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार मे योग दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वप्रसिद्ध अन्तरिक्ष विज्ञानी डा0 ओमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। डा0 ओमप्रकाश पाण्डेय ने संबोधित करते हुये कहा कि योग भारतीय ज्ञान परंपरा की मूल्यतम विधा है।  वर्तमान में योग के अभ्यासों जैसे आसान, प्राणायाम आदि के शारीरिक, मानसिक  स्तर पर सकारात्मक प्रभाव देखे गए है। यम-नियम के अभ्यासों को प्राथमिकता देने का यह सही समय है, क्योंकि वैचारिक एवं भावनात्मक शुद्धि के लिए यम, नियम का अभ्यास आवश्यक है। इसके बिना योग द्वारा समग्र लाभ प्राप्त नही किया जा सकता। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव प्रसारित किया गया।
 विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि योग विज्ञान विभाग भारतीय योग परंपरा का प्रसार प्रचार एवं संरक्षण का कार्य कर रहा है। योग दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करेगा। गुरुकुल में योग शिक्षा के माध्यम से योग की प्राचीनतम एवं गुह्य विद्याओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । योग दिवस के महत्व को बताते हुये कुलपति ने कहा कि पूरी दुनिया में जैसे जैसे सूर्योदय होगा वैसे वैसे लोग योग ध्यान के माध्यम से अपनी जीवन चर्या का प्रारंम्भ करेंगे ।सभी देशों के व्यक्ति इस दिन योग का अभ्यास करेंगे यह हमारी योग संस्कृति की विजय का प्रतीक है ।


            योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय को 75 प्रतिष्ठित स्थानों में कार्यक्रम के अंतर्गत केदारनाथ में भी योग दिवस का कार्यक्रम केबिनेट मंत्री संजीव बलियान मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे। वर्तमान समय योग विधा अपने शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक प्रभावों के कारण दुनिया के सभी व्यक्ति इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित कर रहे हैं ।


            कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा योग विभाग ने बहुत ही प्रभावी एवं सुंदर कार्य किया। इस कार्य हेतु योग विभाग के सभी प्राध्यापक बधाई के पात्र है ।


            कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश्वर दत्त एवं डॉ उधम सिंह ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर प्रो एल पी पुरोहित, प्रो पंकज मदन, प्रो विवेक गुप्ता, प्रो सत्यदेव निगमालंकार, डॉ अजय मलिक, डॉ महेंद्र असवाल, डॉ विक्रम  चौधरी, डॉ विपिन शर्मा, डॉ अजेंद्र, डॉ जसपाल, डॉ निष्कर्ष, प्रकाश तिवारी, राजीव गुप्ता, सत्यदेव, कुल्भुशन शर्मा, डॉ पंकज कौशिक, वेद प्रकाश थापा, डॉ राजकुमार, डॉ राजीव शर्मा, उदित, धर्मेंद्र बिष्ट, दीपक आनंद, डॉ संदीप वेदालकार,  डॉ सत्यानंद आदि उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...