शत प्रतिशत रहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कला का परीक्षा परिणाम


 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलाँ का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत 


50 विद्यार्थियों में से 30 प्रथम, 19 द्वितीय एक तृतीय रहा

 एक विद्यार्थी  हुआ राज्य की मेरिट लिस्ट में शामिल

हरिद्वार / जमालपुर कलाँ  6 जून  ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड का हाई स्कूल एवं इंटर परीक्षा का परिणाम आज जारी हो गया जिसमें बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम जमालपुर कला स्थित राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत देकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र रोड ने बताया कि इस वर्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कला से 50 बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे । जिनमें से 30 छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है 19 द्वितीय  एवं एक तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है ।उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का एक छात्र राज्य की मेरिट लिस्ट में भी शामिल हुआ है । जमालपुर के ग्राम प्रधान सुशील राज राणा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों को देते हुए कहा कि रविंदर रोड जी और उनके सहायक शिक्षकों के अथक प्रयासों का परिणाम है कि ग्राम जमालपुर कला का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं । समाजसेवी अनीता वर्मा, संजय वर्मा ,डॉक्टर प्रदीप कुमार सहित अभिभावकों ने विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...