सक्षम संस्था ने पर्यावरण दिवस पर रोपित किये पौधे



हरिद्वार 5 जून (विरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) हरिद्वार क्षेत्र में पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिद्वार की समाजसेवी संस्थाओं आर.एस.एस. संस्था समदृष्टि विकास क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मंडल सक्षम इकाई हरिद्वार, जिलाध्यक्ष – जगदीश लाल  पाहवा, महामंत्री विश्वास सक्सेना एवं इंटरनेशनल गुडविल सोसाआईटी ऑफ़ इंडिया चैप्टर हरिद्वार, मधुसुदन अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकरियों ने पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया । साथ ही वक्ताओं ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूर्वजों की याद में एवं अपने बच्चो के जन्म दिवस की ख़ुशी में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। ताकि आने वाले समय में लगाए गए पौधे वृक्ष बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण दे सकें । 

हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि पौधों के कटान की वजह से भू-जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है । वायु मंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। जिसकी वजह से जीव जन्तु सभी को परेशानी हो रही है और लोगों को भी सांस संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं।

पौधारोपण कार्यक्रम में सर्वश्री श्री राम गुप्ता, प्रवीण आर्य,  एस.एस. राणा, प्रमोद शर्मा, विनोद मित्तल, राघव जी, प्रदीप सैनी,ओम प्रकाश डुडेजा आदि शामिल रहे |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...