सद्गुरु टेऊँराम जी महाराज ओवर ब्रिज का हुआ लोकार्पण




 अहमदाबाद में हुआ सद्गुरु टेऊँराम जी महाराज ओवरब्रिज का लोकार्पण 

अहमदाबाद / हरिद्वार 10 जून  ( संजय वर्मा) जून नरोड़ा स्थित रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री ने किया समारोह में सिंधी समाज के लगभग 30 से 40 हजार लोग उपस्थित रहे । स्थानाभाव के कारण लोग खड़े भी रहे । अहमदाबाद के सिंधी समाज के अनेक संत महात्मा उपस्थित रहे ।इस अवसर पर अहमदाबाद के सांसद , विधायक बलराम थवानी डिप्टी मेयर उपस्थित रहे समारोह के अंत में उपस्थित जनसमुदाय को प्रसाद वितरित हुआ ।संपूर्ण व्यवस्था के लिए विधायक बलराम थवानी ने सद्गुरु स्वामी जी महाराज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। यहां यह बताते चलें कि प्रेम प्रकाश मंडल के द्वारा हरिद्वार उत्तराखंड मैं विगत वर्ष कुंभ मेले के अवसर पर हरिद्वार में चार विशाल घाटों का निर्माण कराया गया है जिस से हरिद्वार की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं और वर्तमान में यह चार घाट हरिद्वार में गंगा स्नान के आकर्षक केंद्र बन चुके हैं । इसके अतिरिक्त रामेश्वर तमिलनाडु में भव्य घाट का निर्माण देश के विभिन्न शहरों में गौशालाऐ अन्न क्षेत्र संचालित किए जाते हैं जहां पर लोगों को भरपेट भोजन और निशुल्क अस्पतालों में  इलाज मिलता है। राजस्थान सरकार ने गुरु महाराज टेऊँ राम जी महाराज का चरित्र अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया है। युगपुरुष स्वामी टेऊँ राम  जी महाराज  प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक हैं उनके द्वारा रचित महान ग्रंथ  श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ है वर्तमान में प्रेम प्रकाश  मंडल अध्यक्ष सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के आशीर्वाद से मंडल की धार्मिक सामाजिक गतिविधियां चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...