स्पर्श गंगा प्रहरियों ने किया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का स्वागत
हरिद्वार 21 जून (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )स्पर्श गंगा द्वारा राज्य अतिथि गृह में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में स्पर्श गंगा के प्रणेता रमेश पोखरियाल निशंक के सानिध्य में गंगा प्रहरीयो ने किया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ग्रामीण विकास व पंचायती राज भारत सरकार का स्वागत किया । योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिराज सिंह ने कहा कि गंगा विश्व धरोहर है गंगा हम सबकी आस्था का केंद्र भी है जिसमें लाखों करोड़ो श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और हम सब की कहीं ना कहीं नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सबको गंगा को स्वच्छ व सुंदर रखना चाहिए और इसी क्रम में उन्होंने कहा कि स्पर्श गंगा प्रहरीयों द्वारा चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान सराहनीय हैं। वास्तव में इन अभियानों की धरातल पर अति आवश्यकता है जिसमें मां गंगा के प्रति अपने पर्यावरण के प्रति व हिमनद प्राधिकरण के प्रति सचेत रहने की हम सभी को आवश्यकता है गिरिराज जी ने कहा कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने स्पर्श गंगा अभियान चलाकर गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के लिए व्यापक जन स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया दुनिया में गंगा के प्रति एक आस्था और निष्ठा देखने के लिए मिलती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गंगा की निर्मलता एव आविरलता के लिए नमामि गंगे और स्पर्श गंगा सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।
सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि स्पर्श गंगा अभियान निरंतर चलता रहेगा। उत्तराखण्ड से गंगा को स्वच्छता व अविरलता के साथ आगे भेजेंगे। गंगा हमारी मां व जीवन रेखा है। स्पर्श गंगा अभियान 20 से अधिक देशों में चलाया जा रहा है। स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय समन्वयक रीता चमोली ने केदारनाथ बाबा का स्मृति चिन्ह केंद्रीय मंत्री जी को भेंट किया कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अमन सिखोला व करण पंडित ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर ऋषिकेश से जॉनी लांबा , सरोज ढीमरी, नेहा नेगी , रुड़की से प्रतिभा चौहान , योगेश शर्मा हरिद्वार से मंजू मन्नू रावत, डा जयपाल सिंह चौहान, अनिल अरोरा, कमला जोशी , इंदु गिरी , मनन वर्मा, अरुण पाठक, अमिता कालरा ,पूनम चौहान, आमरीन, अंशु, रेखा शर्मा, संतोष सैनी , विमला डोंढियाल , शर्मिला बगवाड़ी, ममता अग्रवाल , मोनिका यादव हरिपुर कला मनोज जकमोला व राजेश लखेड़ा के साथ आए सैकड़ों स्पर्श गंगा प्रहरियों ने केन्द्रीय मंत्री जी का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment