गंगा दशहरे पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने किया विशाल भंडारे का आयोजन





    हरिद्वार 9 जून  (संजय वर्मा) *आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज अध्यक्ष भारत माता मंदिर हरिद्वार के शुभ आशीर्वाद  से आज गंगा दशहरा और पुष्कर राज जी (केशव महाराज जी)के जन्मोत्सव अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज द्वारा गंगा स्नान, गंगा पूजनोभिषेकोपरांत आज हरिद्वार साध्वी जी के  आश्रम में रुद्राभिषेक कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।*

*#महामंडलेश्वर_जी ने बताया कि हिन्दू धर्म में गंगा स्नान और दान का हमेशा से महत्व रहा है, परन्तु गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने और दान देने से व्यक्ति को सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है। स्कंद पुराण में कहा गया है कि गंगा दशहरा के दिन व्यक्ति को किसी भी पवित्र नदी में या मां गंगाजी में जाकर स्नान, ध्यान और दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति को अपने सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। आगे महाराज श्री जी ने बताया कि कल निर्जला एकादशी पर्व है ,हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। हर माह में दो बार एकादशी व्रत रखा जाता है। शास्त्रों में निर्जला एकादशी को सभी 24 एकादशियों में सबसे अधिक शुभ व पुण्यकारी बताया गया है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से सभी एकादशी व्रतों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन कुछ लोग बिना खाए व जल ग्रहण किए व्रत रखते हैं। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी गई है। कल भी गंगा स्नान एवं दान पुण्य का अत्यधिक महत्व है।

इसी के साथ साथ #महामंडलेश्वर जी,#श्री_भोले_जी_महाराज_ श्री माता मंगला जी व हंस फाउंडेशन की ओर से समस्त देशवासियों को गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी की व पुष्कर राज जी (केशव महाराज जी को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की और समस्त विश्व की सुख_शांति हेतु प्रार्थना की ।─━ *इस अवसर पर साध्वी बालव्रती गीता योगी जी साध्वी,सुनीता जी,भारत माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्णा आचार्य जी,स्वामी जगदीशानंद जी, पुष्कर राज जी (केशव महाराज),बजरंग द्विवेदी जी, हेमलता नेगी जी,आलोक यादव जी,कृष्ण कुमार जी,पं प्रवीण शर्मा जी मोनू शुक्ला,राहुल शुक्ला और समस्त  आश्रमवासी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...