श्री स्वामिनारायण आश्रम हरिद्वार में हरि भक्तों ने किया संत भंडारा :- श्रीस्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री
हरिद्वार 19 जून (संजय वर्मा) आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में ऑस्ट्रेलिया निवासी गुजराती परिवार नवनीत लाल, अमृतलाल मेहता, गीता जैन विरल भाई, देवयन ,सानिया जूनागढ़ निवासी आदि ने श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला में यज्ञ अनुष्ठान आयोजित कर संत जनों की सेवार्थ भोजन भंडारे का आयोजन किया उपरोक्त जानकारी श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज ने प्रदान की उन्होंने बताया कि इन दिनों गुरुदेव पश्चिमी देशों के भ्रमण पर हैं उनकी प्रेरणा से पूर्व में गुजरात के जूनागढ़ निवासी रहे हरि भक्तों ने ऑस्ट्रेलिया से आकर
संत जनों की सेवार्थभोजन भंडारा दिया साथ ही गौशाला में गो पूजनकिया ।
No comments:
Post a Comment