. सनातन हिंदू धर्म के विभिन्न मतों के संत हिंदुत्व को लेकर आऐ एक साथ

 सनातन हिंदू धर्म के विभिन्न मतों के




धर्माचार्यो  को एक मंच पर लाया विश्व हिंदू परिषद 


भारत की विविधता में  आध्यात्मिक एकता का दर्शन हुआ

हरिद्वार 11 जून  (  वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )  तीर्थ नगरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट भवन के प्रांगण में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के धर्माचार्य मार्गदर्शक मंडल के उपवेशन में  भारत की धार्मिक ,सांस्कृतिक ,एकता के दर्शन विभिन्न प्रांतों के आए हुए संतों के माध्यम से हुए दक्षिण के केरल से जहां वहां के धर्माचार्य उपस्थित हुए वहीं महाराष्ट्र से रामानंद संप्रदाय से संबंध रखने वाले संत उपस्थित रहे ।दूर आदिवासी क्षेत्रों में भगवान राम के नाम को अपने शरीर पर खुदवाए  हुए रामनामी संतों का प्रतिनिधित्व,   करते हुएआदिवासी वेशभूषा में एक संत के दर्शन हुए, श्री स्वामीनारायण संप्रदाय की ओर से संतो ने प्रतिभाग किया वही षड् दर्शन साधु समाज के विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि भी इस उपवेशन  में शामिल हुए श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ,श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, जूना अखाड़ा,रामानंदी संप्रदाय,वैष्णव धर्माचार्य आदि आध्यात्मिक विचारधारा के संत विश्व हिंदू परिषद के ध्वज तले एकत्र हुए इससे जहां भारत की सनातन हिंदू धर्मकी विविधता में एकता के दर्शन हुए वहीं यह भी सिद्ध हुआ कि भारत में विभिन्न सनातन हिंदू धर्मं के मानने वाले हिंदू सनातनी अपनी परंपराओं कोअपनी विचारधारा को एक सूत्र में बांधकर सनातन हिंदू धर्म को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

  मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित — केंद्र और प्रद...