भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में आयोजित किया गया समारोह

 रुड़की 4 जून (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)



सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड की और से ग्राम बाजूहेड़ी में संगठन के कार्यालय पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी का सम्मान समारोह किया गया। संगठन के समस्त पदाधिकारियों की ओर से श्री अरुण सैनी जी को फूल मालाओं, बुके एवं  स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं देते हुए विश्वास दिलाया गया ।कि संगठन के समस्त पदाधिकारी कठिन परिश्रम एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ संगठन को उन्नति की ओर ले जाने का प्रयास करें और सैनी समाज को संगठित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। जिला कार्यकारिणी की ओर से मा०राजीव सैनी जिला महासचिव के द्वारा श्रीमान अरुण सैनी जी के सम्मान में  कविताओं एवं गीतों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई जिला महासचिव मा०रजनीश सैनी ने भी सैनी जी की संगठन के प्रति निष्ठा, कार्यकुशलता एवं अपने नेतृत्व में संगठन को उन्नति के मार्ग और सैनी समाज का नाम रोशन करने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया ।जिला कार्यकारिणी के सम्मानित पदाधिकारियों की ओर से श्री अरुण सैनी जी को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बहुत-बहुत बधाई दी। संगठन की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी जिला महासचिव श्री देवी चंद सैनी, जिला उपाध्यक्ष श्री आदेश सैनी, श्री प्रवीण सैनी ,श्री अनूप सैनी, श्री संदीप सैनी ,श्री राजीव सैनी श्री विपिन सैनी , जिला सचिव श्री संदीप सैनी श्री निर्भय सैनी, श्री मनीष सैनी( जिला कोषाध्यक्ष), श्री संजय सैनी( जिला मीडिया प्रभारी) ,श्री सुविज्ञ सैनी (जिला सोशल मीडिया प्रभारी) ,श्री विनीत सैनी( जिला सोशल सह मीडिया प्रभारी), श्री दीपचंद सैनी, श्री मोहन सैनी( जिला संगठन मंत्री), श्री गुलशन सैनी (जिला अध्यक्ष विद्यार्थी शक्ति), श्री गजे सिंह सैनी( जिला अध्यक्ष युवा शक्ति),विधानसभा अध्यक्ष भगवानपुर श्री सुभम सैनी,विधानसभा कलियर अध्यक्ष श्री विशाल सैनी,श्री मोहित सैनी डॉ जयपाल सैनी आदि ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।श्रीमान अरुण सैनी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए अपने मार्गदर्शन एवं निष्ठा के साथ संगठन को उन्नति की ओर जाने का वचन देते हुए नव निर्माण जिला कार्यकारिणी पर महत्वपूर्ण विचार एवं सुझावों  के साथ संगठित होने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...