रुड़की में पूर्व सैनिकों ने कारगिल के शहीदों को किया नमन

रुड़की 26 जुलाई (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )कारगिल दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक संगठनो,  जिला भाजपा पूर्व सैनिक  प्रकोष्ठ ने धूमधाम से मनाया विजय दिवस और कारगिल के वीर शहीदों को नमन किया। कारगिल दिवस के अवसर पर रुड़की में पूर्व सैनिक संगठन एवं जिला भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में विजय दिवस मनाया गया इस अवसर पर पूर्व सैनिक और जिला भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिला भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक बृजेश त्यागी ने इस अवसर पर कहा विजय दिवस भारतीय सेना के गौरव का प्रतीक है और यह दिन हमें अपने अमर बलिदानी सैनिकों को सम्मान देने का संदेश देता है ,जिन्होंने सीमा पर लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया आज का दिन हमें उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का संदेश देता है । इस अवसर पर धर्मवीर शर्मा,  सतीश नेगी ,दयाराम भाटी ,ठाकुर चंदन सिंह, प्रमोद पुंडीर ,अशोक पांडे सहित भाजपा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...