29 जुलाई से कनखल में श्री राम कथा का आयोजन

 शिव शक्ति सेवादल, कनखल के स्थापना दिवस पर श्रीराम कथा का आयोजन



***

 ***राधा कृष्ण मंदिर, राजघाट में बहेगी श्री राम कथा की अमृत धारा

***  प्राचीन दरिद्र भंजन महादेव मंदिर के प्रांगण से होगा, कलश यात्रा का शुभारंभ


हरिद्वार 28 जुलाई (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल)     शिव शक्ति सेवा दल, कनखल के 28 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री राधाकृष्ण मंदिर, राजघाट के प्रांगण में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम कथा का शुभारंभ 29 जुलाई से और समापन 6अगस्त को होगा। 7 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

 वृन्दावन के विद्वान आचार्य कथा व्यास सुशील शुक्ला के मुखारविंद से रामकथा की धारा बहेगी। कार्यक्रम संयोजक दल की सदस्या अर्चना कुशवाहा ने बताया कि शिव शक्ति सेवा दल की स्थापना के 27 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 28वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 

शिव शक्ति सेवा दल, कनखल की ओर से श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें धर्मनगरी के सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। अर्चना कुशवाहा ने बताया कि कथा से पूर्व दिनांक 28 जुलाई , गुरुवार को श्रीराम कथा कलश यात्रा का शुभारंभ प्राचीन दरिद्र भंजन महादेव से किया जा रहा है। कलश यात्रा में शिव शक्ति सेवा दल की महिलाएं और पुरुष  सिर पर कलश रखकर चलेंगी।‌ होली चौक, पोस्ट आफिस, चौक बाजार से वापस लौटकर राजघाट स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पर समाप्त होगी। इसके उपरांत 29 जुलाई से 6 अगस्त तक राम कथा का आयोजन होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...