श्री निरंजनी रामलीला संस्था मायापुर ने लीला मंचन को लेकर एक सुर में भरी हामी
हरिद्वार 30 जुलाई (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था रजिस्टर्ड हरिद्वार द्वारा रामलीला मंचन को लेकर एक बैठक श्रवण नाथ नगर स्थित होटल सुविधा में संपन्न हुई जिसमें संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने एकमत होकर भव्य रामलीला मंचन का निर्णय लिया बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर क़ुर्ल ने की तत्पश्चात संस्था के सचिव भोला शर्मा द्वारा सभी आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया संस्था के सचिव भोला शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री निरंजनी मायापुर संस्था एक भव्य रामलीला मंचन का आयोजन करने जा रही है ।जिसमें विभिन्न प्रकार के नए-नए सीन एवं सीनरी का अवलोकन करने का अवसर पंचपुरी के दर्शकों को प्राप्त होगा साथ ही भोला शर्मा ने संस्था द्वारा किए जाने वाले नए-नए क्रियाकलापों की भी जानकारी इस बैठक में दी जिसमें प्रमुखत:सभी पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था रजिस्टर्ड हरिद्वार द्वारा एक भव्य दशहरे मेले का भी आयोजन किया जाएगा श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था ने गत वर्ष ही पंचपुरी में अपने लीला मंचन को लेकर एक अलग स्थान स्थापित किया है जिसमें रामलीला के माध्यम से दर्शाए गए भगवान श्री राम के चरित्र एवं संपूर्ण रामलीला को सभी पंचपुरी के दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहा गया है प्रथम बार किसी रामलीला में महिला दर्शकों की तादाद इतनी ज्यादा देखी गई थी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा वृद्ध संस्था के पदाधिकारी श्री सुभाष गुप्ता जी का माल्यार्पण कर स्वागत एवं धन्यवाद किया गया । इस बैठक में अध्यक्ष चंद्रशेखर कुर्ल,अमित बौरी,समीर शर्मा,भोला शर्मा,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू, निगम पार्षद कमल बृजवासी,विक्की आडवाणी,सु
भाष गुप्ता,उत्तम सिंह ,नवदीप मान,राजेश जोशी,मनीष,आदेश शर्मा ,रजत चौहान,अमित शर्मा,ओमप्रकाश भाटिया,दीपांशु फतलानी ,शिवम भारद्वाज,ऋषभ शर्मा,विशाल मखीजा,नवदीप मान,मनीष,तरुण आहूजा,सनी चौटाला,इन्द्रजीत सिंह बेदी,सुमित बोरी,अमित गर्ग,प्रशांत चौधरी,गौरव त्यागी, अखिलेश चौहान,सुमित बौरी,इंद्रजीत बेदी,अश्वनी शुक्ला,शिवम,मोहित गोलू,आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment