6 व 7 अगस्त में सावन माह में मुल्तान जोत महोत्सव का होगा भव्य आयोजन
हरिद्वार 4 जुलाई (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 108 पूर्व भगत रूप राम जी मुल्तान से पैदल यात्रा कर अपनी टोली हरिद्वार में गंगा माँ को ज्योत प्रवाहित करने आये थे | उसी परम्परा के अनुसार प्रतिवर्ष उनके वंशज माँ गंगा के चरणों में जोत प्रावाहित करते है एवं विश्व में शान्ति सुख समृद्धि की माँ गंगा से प्रार्थना करते हैं । प्रतिवर्ष सोनीपत जोत द्वारा माया देवी प्रांगण से हर की पौड़ी तक मुल्तान जोत महोत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से किया जाता है |
इसमें मुल्तान जोत महोत्सव सोनीपत से सोहन लाल बत्रा, राज कुमार मदान, बी.आर.आहूजा एवं रमेश बजाज, भारतीय मुल्तानी परिमंडल महासभा करनाल से अध्यक्ष जोगिन्दर मदान, पानीपत सावन जोत सभा से प्रधान सुभाष गुलाटी एवं राजेश सूरी, दिल्ली मुल्तान जोत मुख्यतः अन्य कई प्रदेशों से मुल्तान बिरादरी जोत लेकर आतें है तथा पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ माँ गंगा के चरणों में जोत प्रवाहित करतें है ।
अगस्त सावन माह में होने वाले मुल्तान जोत महोत्सव सोनीपत के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के कार्यलय पहुचं कर उनसे कार्यक्रम की रूप रेखा हेतु भेंट कर व्यवस्थाओं के अनुरूप मुल्तान जोत
महोत्सव को आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया ।
No comments:
Post a Comment