श्री सिद्ध पीठ सिद्धाश्रम
में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
हरिद्वार 14 जुलाई (संजय वर्मा ) बुधवार को श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम मयूर विहार, आर्यनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया श्री सदगुरु महोत्सव (गुरु पूर्णिमा)।
श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम के डायरेक्टर एवं ट्रस्टी राजेश अंगिरा ने बताया कि हजारों भक्तों एवम् शिष्यों की उपस्थिति में श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम "जय श्री सतगुरुदेव जी" के जयकारों से गूंज उठा।
इस शुभ अवसर पर सिद्ध संत आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज की प्रतिमा बहुत ही भव्य ढंग से सजाई गई जो भक्तों को अपने दिव्य रूप की ओर आकर्षित कर रही थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ भक्ति गीतों के साथ हुआ तदोपरांत सभी ने ध्यान किया उसके बाद श्री सतगुरुदेव जी की पूजन, वंदना व आरती की गई व सभी ने एक एक कर श्री सदगुरुदेव जी महाराज का पूजन अर्चना किया वह भंडारा ग्रहण करके अपने अपने निज निवास को प्रस्थान किया।
इस शुभ अवसर पर श्री सिद्ध पीठ सिद्धाश्रम के सभी ट्रस्टी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment