महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने देशवासियो को दी सावन सक्रांति की शुभकामनाऐ


   हरिद्वार 17 जुलाई (संजय वर्मा  )*आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज अध्यक्ष भारत माता मंदिर हरिद्वार के शुभ आशीर्वाद  से शनिवार 





श्रावण संक्रांति के शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज द्वारा गंगा स्नान, गंगा पूजनोभिषेकोपरांत भगवान शंकर की पूजा अर्चना की समस्त कांवड़ शिव भक्तों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी एवं संपूर्ण राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रार्थना की।*

*श्री_भोले_जी_महाराज_ श्री माता मंगला जी व हंस फाउंडेशन  के विशेष सहयोग से प्रतिदिन साध्वी बालव्रती गीता योगी जी के आश्रम में प्रातः व सायं काल सत्संग,संत सेवा,ब्राह्मण सेवा व भंडारे का कार्य संपन्न किया जाता है।*

*इसी के साथ साथ#श्री_भोले_जी_महाराज_ श्री माता मंगला जी व हंस फाउंडेशन व साध्वी बालव्रती गीता योगी की ओर से समस्त कांवड़ शिव भक्तों और देशवासियों श्रावण संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की*

─━ *इस अवसर पर साध्वी बालव्रती गीता योगी जी साध्वी,सुनीता जी,भारत माता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्णा आचार्य जी,स्वामी जगदीशानंद जी, पुष्कर राज जी (केशव महाराज),बजरंग द्विवेदी जी, हेमलता नेगी जी,आलोक यादव जी,कृष्ण कुमार जी,पं प्रवीण शर्मा जी मोनू शुक्ला,राहुल शुक्ला और समस्त आश्रमवासी, सभी भक्तजन उपस्थित रहे।*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...