ऋषि कुल परिसर में राष्ट्रीय सेमिनार हुआ संपन्न



**आजादी के अमृत महोत्सव  के अन्तर्गत उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर एवं ऑल इंडिया आयुर्वेदिक स्पेशलिस्ट (पी. जी.) एसोसिएशन द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा सिद्धांत अग्नि -व्यापार विषय पर  द्वि दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन हुआ **


 हरिद्वार 24 जुलाई ( संजय वर्मा)


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ऋषिकुल  परिसर के पं मदन मोहन मालवीय ऑडिटोरियम में आज दिनांक 24जुलाई  2022 को आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान के  अग्नि-व्यापार विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कायचिकित्सा विभाग ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार द्वारा समापन किया गया।प्रथम  सत्र में वाई.के. शर्मा मेमोरियल ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन किया गया  जिसमें प्रथम स्थान पर गायत्री राजपूत,द्वितीय पर विभा एम जोशी तृतीय स्थान पर निकिता शर्मा एवं चंचल सांगवान को सयुंक्त रूप से पुरुस्कृत किया गया। सेमिनार में आज के  12 सेशन में कुल 12 गेस्ट लेक्चर आयोजित हुऐ जिसके अंतर्गत  गेस्ट स्पीकर(कीनोट स्पीकर )डॉ.एस. पी. गुप्ता, डॉ.मीरा भोजनी, डॉ अनिल कुमार, डॉ वीके अग्निहोत्री, डॉ नितिन शर्मा, डॉ श्रृद्धा शर्मा, डॉ  वी. जी. हुद्दार, डॉ शिवानी, डॉ बबीता दास, डॉ. संतोष के भट्टेड , डॉ अजय कुमार, डॉ विपिन अरोड़ा के द्वारा उद्बोधन दिया गया। दो दिन के इस सेमिनार में कुल 21सेशन में पेपर प्रेजेंटेशन के अंतर्गत प्रथम स्थान पानेवाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट  और  मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम के इस समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर पंकज शर्मा,निदेशक गुरुकुल परिसर, हरिद्वार, प्रोफेसर डी सी सिंह, निदेशक ऋषि कुल परिसर, हरिद्वार, डॉ धर्मवीर अध्यक्ष ऑल इंडिया आयुर्वेदिक ( पीजी) एसोसिएशन,  प्रोफेसर ए.के. त्रिपाठी निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर ओपी सिंह  विभागाध्यक्ष कायचिकित्सा विभाग, ऋषि कुल परिसर, हरिद्वार ने पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए गणमान्य गेस्ट स्पीकर, सभी शिक्षक गणों, चिकित्सकों,अतिथियों, प्रतिभागियों, मीडिया बंधुओं का, छात्र छात्राओं का, समिति के सदस्यों का, कार्यक्रम के सहयोगी कर्मचारियों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करके किया।इस आयुर्वेद सेमिनार के विभिन्न सत्रों में मंच का संचालन डॉ. संजय  त्रिपाठी, श्वेता शुक्ला,डॉ भावना गोयल, डॉ  ज्ञानेंद्र शुक्ला, डॉ  नितिन शर्मा, डॉ  अंजलि ने सयुंक्त रुप से किया। इस कार्यक्रम में प्रो पंकज  शर्मा,  प्रो.आर. बी. सती,प्रो वी .डी.अग्रवाल, प्रो.एस. एन. सिंह, प्रो.अरुण त्रिपाठी,प्रो.राजेंद्र प्रसाद , डॉ. ऋजु अग्रवाल,डॉ रमाकांत यादव डॉ संजय कुमार त्रिपाठी, डॉ सीमा  जोशी,डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय,डॉ रमेश  तिवारी, डॉ वेद भूषण शर्मा, डॉ राजीव कुरैले, डॉ  विनीत कुमार अग्निहोत्री, प्रो उत्तम शर्मा, डॉ  डी. के. गोयल,प्रो सुमन मिश्रा,प्रो  माधवी गोस्वामी,प्रो गिरिराज गर्ग,डॉ प्रवेश तोमर,डॉ ज्ञानेंद्र शुक्ला, डा०बालकृष्ण पवार, डा०सुरेश चौबे, डा०मयंक भटकोटी,  डॉ देशराज सिंह, डॉ  अरुण शर्मा, डा०एस०पी०सिंह, डा०रीना दीक्षित, डा०अवधेश मिश्रा, डा०देवेश शुक्ला, डा०विपिन पाण्डेय,  डा०विपिन अरोरा, डा० शैलेन्द्र प्रधान, डा०शशिकान्त तिवारी,स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर छात्र -छात्राए आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...