ऋषिकेश के खारा स्रोत मोड़ पर बस पलटी कई लोग घायल

 ऋषिकेश 28 जुलाई( अमरेश दुबे संवादाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) ऋषिकेश मे खारा स्रोतके निकट मोड़ पर तेज गति सेआती हुई बस ने नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई ।बस में 20 से 25 सवारियां मौजूद थी ।जिन्हें शासन



प्रशासन और लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है । लोगों का कहना है कि पहले भी इस खारा स्त्रोत मोड़ पर इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं लेकिन संबंधित विभाग की लापरवाही  के कारण से इन्हें रोकने के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है खाराश्रोता मोड़ पर हुए इस हादसे में किसी  जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है घायलों को एंबुलेंस के द्वारा ऋषिकेश में भर्ती किया जा रहा है कई लोग गंभीर चोटें आई हैं

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...