श्री त्रिपुरा योग आश्रम में मनाई गई ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरी जी महाराज की पुण्यतिथि

 ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरी जी महाराज को उनकी पुण्यतिथि पर किए गए श्रद्धा सुमन अर्पित 


हरिद्वार 26 जुलाई  (संजय वर्मा)   कनखल स्थित श्री त्रिपुरा योग आश्रम के संस्थापक परम गौ भक्त ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरी जी महाराज को उनकी आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री त्रिपुरायोग आश्रम ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी जी महाराज के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संत जनों एवं उनके अनुयायियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्वामी शरद पुरी जी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरी जी महाराज परम गौ भक्त और गौ संरक्षक थे । उन्होंने पूरे विश्व में  भारतीय धर्म ,संस्कृति ,योग, अध्यात्म का प्रचार प्रसार किया। पश्चिमी देशों में भी उन्होंने अपने छोटे से जीवन काल में अनेक संस्थाएं स्थापित कर योग का प्रचार प्रसार किया । अध्यात्म जगत मे उनके द्वारा दिए गए इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट के सचिव अशोक राणा ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरी जी महाराज की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रुद्राभिषेक ,यज्ञ हवन ,पूजन ,आदि का कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर हरिहरानंद आश्रम से महामंडलेश्वर स्वामी प्रयाग पुरी,पंजाब से स्वामी शंकरानंद, स्वामी दर्शनानंद ,साध्वी प्रेम माता ,ऑस्ट्रेलिया से सोमा नायर ,विनीत मिश्रा ,आचार्य करुणाकर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे। अशोक राणा ने बताया कि इस अवसर पर संत जनों के लिए भोजन भंडारे का भी आयोजन किया गया ।जिसमें कांवड़ मेले में सेवा दे रहे सुरक्षाबललो के कर्मचारियो ने भी उपस्थित रह कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया और कांवरियों की सेवा की गई।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...