वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ब्रह्मपुर में हुआ प्रतियोगिताओ का आयोजन

 !!  वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ब्रह्मपुर में हरेला पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन!!





रूडकी 18 जुलाई (कमल किशोर डुकलान रूडकी)    प्रकृति सृजनता का प्रतीक हरेला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु विद्यालयी छात्रों द्वारा"एक छात्र एक पौधा,एक पौधा एक पालक" के संदेश के साथ औषधीय पौधों का वृहद स्तर पर रोपण किया गया साथ ही प्रदूषण मुक्त भारत बनाने के संकल्प एवं छात्रों में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा पर्यावरण प्रेम से जुड़ी भावनाओं को कागजों पर प्रदर्शित कर जन-जागरण के द्वारा पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया।.....


बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए चर्चित

वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ब्रह्मपुर,रुड़की हरिद्वार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रकृति सृजनता का प्रतीक हरेला सप्ताह बड़े धूमधाम से मनाया गया। जैसा कि हम जानते हैं कि पर्यावरण संरक्षण का उद्देश्य समस्त प्राणियों के जीवन तथा प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ सम्बन्ध है। ... वस्तुतः वृक्षारोपण से ही धरती पर विद्यमान समस्त जीवधारियों का जीवन संरक्षित किया सकता है। हरेला पर्व भी हमें यही संदेश देता है।जीवधारियों का जीवन संरक्षित करने के उद्देश्य को साकार करने के लिए विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने इस धरा को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ "एक छात्र एक पौधा,एक पौधा एक पालक" के संदेश के साथ आभासी रुप में वृहद स्तर पर औषधीय पौधों का रोपण किया। 

हरेला सप्ताह के अन्तर्गत विद्यालयी छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

पर्यावरण,प्रकृति,जलवायु से जुड़े हरेला पर्व के अवसर पर औषधीय पौधों का रोपण इसके अलावा प्रदूषण मुक्त भारत बनाने के संकल्प एवं स्वयं के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के उद्देश्य से पर्यावरण जन-जागरण के लिए पर्यावरण संरक्षण से संबंधित भाषण,निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं द्वारा प्रकृति  प्रेम से जुड़ी अपनी भावनाओं को कागजों पर प्रदर्शित कर जन-जागरण के द्वारा पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...