हर की पौड़ी से काँवड लेकर भक्तजन पहुंचे नर्मदेश्वर महादेव मंदिर

 धूमधाम से निकली नर्मदेश्वर महादेव की प्रथम कांवड़ यात्रा


हरिद्वार 26 जुलाई (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल)  श्रावण माह की शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री सिद्ध बलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की ओर से 




मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी आलोक गिरी महाराज के सानिध्य में प्रथम कांवड़ यात्रा धूमधाम से निकली गई। सैकड़ों भक्तों ने कांवड़ यात्रा में शामिल होकर भगवान नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि सावन माह भगवान शिव को अति प्रिय मास है। इस मास में भगवान शिव की आराधना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि मंदिर के भक्तों के अनुरोध पर प्रथम कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। प्रातः काल मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वाहनों में सभी भक्त हरकी पैड़ी पहूंचे और गंगा में स्नान कर और जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए डीजे की थाप पर नाचते गाते हुए मंदिर पहुंचे। मंदिर में भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर भगवान नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। 

कांवड़ यात्रा में अनीता नेगी, कमला नेगी, रजनी बिष्ट, सुषमा बिष्ट, आनिता सुंदरियाल, कमला राजपूत, मीरा रतुड़ी, संगीता व बाबा मोतीराम, मनकामेश्वर गिरी, कामेश्वर यादव, अनिल मिश्रा, शशी भारद्वाज, प्रदीप गुर्जर, ओमप्रकाश मलिक, पार्षद नागेन्द्र राणा, संजय चौधरी, विकास मास्टर, ओमप्रकाश मलिक, नरेश चौटाला, राकेश कुमार, अमित कश्यप, कार्तिक राजपुत, विक्की, हरपाल, वेदप्रकाश, रोहित कश्यप, हनी, अंकुर भिष्ट, पवन कुमार, चरणजीत सिंह, अनुज त्यागी, जसबीर त्यागी, भारत सिंह, राकेश धीमान, सुशील कुमार, देवीदयाल शर्मा, योगेन्द्र सिंह, पंकज धीमान सहित अन्य शिवभक्त मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...