श्री ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल में शुरू हुई आयुष्मान योजना

 हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 31 जुलाई ग्राम सज्जन पुर पीली श्यामपुर कागडी जनपद हरिद्वार मे स्थित श्री ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल मे आज आयुष्मान योजना का शुभांरभ माननीय श्री सतपाल महाराज जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसके संस्थापक बाबा बालक दास जी है।बाबा बालक दास जी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा अस्पताल 300 बेड का है।लेकिन वर्तमान मे 50 बेड कि अनुमति मिली है।लेकिन जल्दी हि इसे 300 बेड का आधुनिक अस्पताल बना दिया जाएगा, उसमें आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण एवं दूर दराज के रोगियों को लाभ मिलेगा। मुख्य मार्ग से अस्पताल को जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण पुन करा दिया जाएगा ऐसा माननीय सतपाल महाराज जी ने प्रेस वार्ता मे कहा, अस्पताल मे सभी प्रकार कि आधुनिक सुख सुविधाएं उपलब्ध है।बाबा बालक दास जी ने कहा कि रोगियों को होने वाली समस्याओ का ध्रुव चेरिटेबल हॉस्पिटल शीघ्र समाधान कराने के लिए हर संभव प्रयासरत रहेगा।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...