शायरों की महफिल

 चार मिसरे


खबर कर दो रकीबों को तमाशा आम हो जाए।

तुम्हारा नाम हो जाए हमारा काम हो जाए।।



उसे देना दिलासा तुम नहीं दिल को दुखाना तुम।

मुहब्बत में अगर कोई कभी नाकाम हो जाए।।


दर्द गढ़वाली, देहरादून 

09455485094

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...