त्यागी विकास एवं कल्याण समिति ने रुड़की में लगाया कांवरियों के लिए सेवा शिविर

 त्यागी विकास एवं कल्याण समिति रुड़की ने कांवरियों के लिए लगाया मेडिकल कैंप

रुड़की 17 जुलाई समाज सेवा और धर्म को समर्पित त्यागी विकास एवं कल्याण समिति रुड़की ने कांवड़ सेवा में अपना सहयोग देते हुए कांवड़ियों के लिए



निशुल्क मेडिकल कैंप एवं भोजन भंडारे की व्यवस्था के लिए कैंप प्रारंभ किया उपरोक्त जानकारी त्यागी विकास एवं कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  पदाधिकारी ,भाजपा जिला पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बृजेश त्यागी ने देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से त्यागी विकास एवं कल्याण समिति रुड़की कावड़ यात्रा में कांवरियों की सेवा के लिए इस प्रकार के आयोजन करती चली आ रही है इस बार कावड़ सेवा में मेडिकल कैंप के साथ-साथ भोजन चाय नाश्ते आदि का भी प्रबंध किया गया है उन्होंने कहा कि मानव मात्र की सेवा से परमात्मा प्रश्न होता है और जो कांवरिया आ रहे हैं वे तो साक्षात भगवान शिव के भक्त हैं उनकी सेवा करना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है इस अवसर पर राजपाल त्यागी ,अनिरुद्ध त्यागी ,विनोद त्यागी,अरूण त्यागी, श्याम त्यागी  सहित त्यागी समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...