मुख्यमंत्री करेंगे उदीयमान उन्नयन योजना का शुभारंभ



*खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*



*29 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना का शुभारंभ-रेखा आर्या*



*8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को खेल छात्रवर्ती देने का किया जाएगा शुभारंभ-रेखा आर्या*

 देहरादून 14 जुलाई (गोपाल रावत )


यमुना कॉलोनी स्थित अपने कैंप कार्यालय में माननीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में खेल विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा और विमर्श किया गया। माननीया मंत्री महोदया ने इस दौरान 29 अगस्त को मनाए जाने वाले खेल दिवस के ऊपर अधिकारियों के साथ चर्चा की।


माननीया मंत्री महोदया जी ने बताया कि 29 अगस्त को मनाये जाने वाले खेल दिवस के मौके पर 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा,साथ ही 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों को खेल छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।


 खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि भविष्य में जिन बच्चों का इसमें सिलेक्शन हो चुका होगा आगे उनकी खेल की प्रतिभाएं बरकरार रहे उसके लिए उनको हम क्या-क्या अवसर प्रतियोगिताओं के रूप में दे सकते हैं इसके प्रस्ताव बनाकर लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड के बारे में खेल मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें किन -किन क्षेत्रों से यह फंड प्राप्त हो सके इसके संदर्भ में विभाग ने प्रस्ताव मेरे सम्मुख रखा है जिसको लेकर मेरे द्वारा सहमति प्रदान की गई है और बहुत जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता करके इस संदर्भ में चर्चा की जाएगी। वही उनकी सहमति के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा । खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड के बन जाने से हमारे खिलाड़ियों को तात्कालिक तौर पर खेल के संसाधन और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। 


वहीं माननीया मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को क्षेतिज आरक्षण दिए जाने के ऊपर कहा कि पूर्व में खिलाड़ियों को 4% का आरक्षण स्पोर्ट्स कोटा के रूप में दिए जाने की व्यवस्था थी लेकिन कुछ सालों से माननीय न्यायालय के द्वारा रोक लगने के कारण अभी फिलहाल गतिमान नहीं है, इसको पुनः हम लोग किस प्रकार से शुरू कर सकते हैं इसको लेकर अधिकारियों को समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।


पीआरडी जवानों को 300 दिन का रोजगार दिए जाने के संबंध में माननीया मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने बताया कि पूरे कैबिनेट की इस विषय के ऊपर सहमति बनी है कि आखिर किस तरीके से हम पीआरडी जवानों को 300 दिन का रोजगार दे सकते हैं। खेल मंत्री ने बताया कि हमारे पास में लगभग 9 हजार पीआरडी जवान हैं जिसमें से करीब 5 हजार पीआरडी जवान कार्यरत।वहीं लगभग चार हजार के करीब पीआरडी जवानो को नियुक्ति दी जानी है जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हम किन- किन विभागों में पीआरडी जवानों को समायोजित कर सकते हैं इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाए।


इस अवसर पर समीक्षा बैठक में सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री अभिनव कुमार, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. श्री जीएस रावत,संयुक्त निदेशक युवा कल्याण श्री अजय कुमार अग्रवाल, जॉइंट डायरेक्टर श्री धर्मेन्द्र भट्ट जी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...