जनपद हरिद्वार में गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं हुई रद्द



 एचएनबी विश्वविद्यालय ने जनपद हरिद्वार में परीक्षाएं  की रद्द

. हरिद्वार 20 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) एसएम जै एन पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा के आग्रह पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने जनपद हरिद्वार के विद्यालयों में कांवड़ मेले के दृष्टिगत आयोजित होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी है उपरोक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर सुनील बत्रा ने बताया कि कांवड़ मेले की दुश्वारियां को देखते हुए छात्र-छात्राओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने एचएनबी विश्वविद्यालय से जनपद हरिद्वार के विभिन्न डिग्री कॉलेजों में हो रही परीक्षाओं को रद्द करने का  आग्रह किया था। जिसके परिपेक्ष में विश्वविद्यालय ने कांवड़ मेले के दौरान होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। विश्वविद्यालय की इस पहल का छात्र संगठनों एवं शिक्षकों ने स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल सप्त सरोवर मार्ग हरिद्वार की छात्रा जान्हवी ने किया जिला टॉप प्रदेश में पाया 15 स्थान

स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल की छात्रा ने किया जिला टॉप प्रदेश में पाया 15 स्थान शत प्रतिशत रहा विद्याल  का परीक्षा परिणाम  विद्याल...