लोहानी क्लासेज के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल इंटर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

सी बी एस ई बोर्ड में लोहानी क्लासेज के बच्चों ने फिर  अपनी कड़ी मेहनत के कारण अपने स्कूलों का नाम किया रोशन 

 रुड़की 24 जुलाई 


प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहानी क्लासेस के समस्त बच्चों ने सफलता प्राप्त की , हर्ष का विषय रहा कि इनमें से अधिकांश बच्चे मध्यमवर्ग या गरीब तबके से संबंधित हैं । जिन्होंने अपने अथक परिश्रम एवं प्रयास के कारण न केवल अपने माता पिता की  इच्छाओ के अनुरूप निकले ,बल्कि अपने क्षेत्र में भी अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया ।

यदि विगत वर्षों में करोना के कारण छात्रों के शिक्षा के स्तर में काफी गिरावट आई थी उसके बावजूद भी बच्चों ने अपनी उन सब कमियों को दूर करते हुए अपने क्षेत्र को अपने उत्कर्ष परीक्षा परिणाम से सम्मानित किया है ।

इस दौरान छात्रों से बातचीत करने पर पता चला कि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि यह सब अच्छी गाइडैनस व उनके निरंतर अथक प्रयास के कारण ही संभव हो पाया है ।यह पूछे जाने पर कि वह अपने जूनियर छात्रों को क्या मैसेज देना चाहते हैं तो उनका जवाब था कि छात्र चाहे किसी भी विद्यालय में पढ़ता हो यदि वह निरंतर पढ़ाई के प्रति अपनी रुचि बनाए रखता है और अच्छी गाइडलाइन का सहारा लेता है तो सफलता निश्चय ही उनके कदमों को चूँमती है ।

1 comment:

Anonymous said...

Lohan classes is excellent

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

  मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित — केंद्र और प्रद...