संत जनों ने श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज को दी जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

 श्री स्वामिनारायण आश्रम में उत्साह के साथ मनाया गया श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी  महाराज का पावन जन्मोत्सव 

हरिद्वार 27 जुलाई (संजय वर्मा)  श्री स्वामिन नारायण आश्रम के परमाध्यक्ष एवं श्री स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज का पावन जन्मोत्सव आश्रम के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में उत्साह के साथ मनाया गया। श्री स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज को उनके पावन जन्मदिवस पर  म0म0 स्वामी रामेश्वरा नंद सरस्वती, बाबा



हठयोगी ,स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत वेदांत प्रकाश ,महंत निर्मल दास , महंत कपिल मुनि, स्वामी राम महाराज ,महंत दिनेश दास सहित संत महंत जनों ने आश्रम में आकर बधाई  दी और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज एक समन्वयवादी  संत है जो  संत समाज में लोकप्रिय हैं और संत जनों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं । स्वामी ऋषिश्वरानंद  महाराज कहा कि श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने हरिद्वार ही नहीं अपितु देश विदेश में भी श्री स्वामीनारायण संप्रदाय का जो प्रचार प्रसार और संस्था का विकास किया है वह अद्वितीय है। इस अवसर पर समाज के विभिन्न लोगों ने श्री स्वामी आश्रम आकर श्री स्वामी हरि प्रकाश शास्त्री महाराज उनके जन्मदिवस पर बधाई दी।

. गोविंद कृपा परिवार की ओर से परम श्रद्धेय श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज के श्री चरणों में शत शत नमन एवं पावन जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं




No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...