इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे दर्ज हुआ कवि जसवीर सिंह हलधर का नाम


देहरादून 26 जुलाई (जेके रस्तोगी


संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून )    देहरादून के वीर रस के विख्यात कवि जसवीर सिंह "हलधर" का नाम उनके द्वारा लिखित काव्य संकलन "अमर जवान ज्योति " के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स - 2022 में दर्ज किया गया है।पुस्तक में राष्ट्र गरिमा v शहीदों पर 70 से भी अधिक कविताएं हैं जिनको विशिष्ठ मानकर जसवीर सिंह "हलधर"का नाम रिकॉर्ड्स बुक में अंकित किया है इसमें हलधर को संस्था द्वारा एक स्वर्ण पदक ,प्रमाण पत्र ,परिचय पत्र , एक बेज,दो कार स्टीकर ,और एक विशेष पेन भेजा गया है ।🙏

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...