इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे दर्ज हुआ कवि जसवीर सिंह हलधर का नाम


देहरादून 26 जुलाई (जेके रस्तोगी


संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून )    देहरादून के वीर रस के विख्यात कवि जसवीर सिंह "हलधर" का नाम उनके द्वारा लिखित काव्य संकलन "अमर जवान ज्योति " के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स - 2022 में दर्ज किया गया है।पुस्तक में राष्ट्र गरिमा v शहीदों पर 70 से भी अधिक कविताएं हैं जिनको विशिष्ठ मानकर जसवीर सिंह "हलधर"का नाम रिकॉर्ड्स बुक में अंकित किया है इसमें हलधर को संस्था द्वारा एक स्वर्ण पदक ,प्रमाण पत्र ,परिचय पत्र , एक बेज,दो कार स्टीकर ,और एक विशेष पेन भेजा गया है ।🙏

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...