प्रयागराज में हो रहा है नागछत्र हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह

 माता गीता भारती जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुआ नागछत्र हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव


उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री रहेंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि 

प्रयागराज 2 जुलाई (संजय वर्मा)  स्वामी शारदानंद गिरी उत्थान समिति द्वारा संचालित श्री नागक्षत्र हनुमान मंदिर प्रयागराज झूसी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह महामंडलेश्वर स्वामी संतोष पुरी जी महाराज (गीता भारती जी महाराज ) के सानिध्य में प्रारंभ हुआ । उपरोक्त जानकारी त्रिपुरा योग आश्रम हरिद्वार के सचिव अशोक राणा में देते हुए बताया कि प्रयागराज निकट शास्त्री पुल झूसी स्थित श्री नागछत्र  हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह संस्था के वर्तमान अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुआ । यह आयोजन 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 5 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा जिसके अंतर्गत वैदिक सनातन परंपरा के अनुरूप यज्ञ ,हवन ,पूजन ,प्राण प्रतिष्ठा इत्यादि वैदिक संस्कारों के माध्यम से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा ।उन्होंने बताया कि ब्रह्मलीन श्री स्वामी शारदा नंद गिरी जी महाराज की अनंत  कृपा से यह आयोजन संपन्न होने जा रहा है जिसमें उ0प्र0 भाजपा के अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे। संत महंत जनों की गरिमामय उपस्थिति में 5 जुलाई को यह कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें कनक द्विवेदी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...