पहली बार नर्मदेश्वर महादेव को कावड़ चढ़ाएंगे शिव भक्त

 प्रथम कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह स्वामी:  आलोक गिरी


*** भोले को मनाने पहली बार नर्मदेश्वर महादेव मे कांवड़  चढ़ायेंगे शिवभक्त



हरिद्वार 24 जुलाई (विनीत गिरी संवाददाता गोविंद कृपा  कनखल क्षेत्र )श्रावण मास की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान नर्मदेश्वर महादेव को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्त कांवड़ चढ़ाने जा रहें हैं। मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी आलोक गिरी महाराज के सानिध्य में मंगलवार, 26 जुलाई को प्रथम कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय भक्तों के साथ अखाड़े के संतगण भी मौजूद रहेंगे। पहली बार श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर नर्मदेश्वर  महादेव मंदिर की ओर से कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।


जगजीतपुर- जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप  स्थित श्री सिद्ध बलि हनुमान,  नर्मदेश्वर महादेव मंदिर  से आयोजित प्रथम कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने बताया कि सभी भक्तों को मंदिर बुलाया गया है। सुबह 8 बजे शिव भक्तों का दल हरकी पौड़ी के लिए रवाना होगा। हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान और पूजन के उपरांत प्रात:13: 30 बजे अपने कांधों पर कांवड़ उठाकर बमबम के जयकारों के साथ शिवभक्त मंदिर की ओर पैदल प्रस्थान करेंगे। कांवड़ यात्रा में बैंड बाजों के साथ शिव पार्वती की झांकी के साथ नाचते गाते शिव भक्त कांवड़िया आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के संत कुलदीप गिरी, मनकामेश्वर गिरी, बलबीर गिरी, नरेश गिरी, रत्न गिरी, मोतीराम गिरी सहित अन्य में शामिल होंगे। मंदिर पहुंचने पर अखाड़े के श्री महंत केदारपुरी महाराज व पुजारी बाबा नीरज गिरी कांवड़ यात्रा का स्वागत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...