हरियाणा में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने जीते पदक




9वीं डोरी लाल यादव मेमोरियल नेशनल इन्वीटिशनल प्रतियोगिता में हरिद्वार की छात्राओं ने लहराया परचम


*** अंडर 10और अंडर 12 वर्ग में सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास 


हरिद्वार 18 जुलाई


। हरियाणा में आयोजित 9वीं डोरी लाल यादव मेमोरियल नेशनल इन्वीटिशनल प्रतियोगिता में  देवभूमि जिमनास्टिक्स सेंटर हरिद्वार की छात्राओं ईशिता सिंह और रागिनी ने परचम लहराया। दोनों छात्राओं ने क्रमश अंडर 10 वर्ग और अंडर 12 वर्ग में एक सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। 


गौरतलब है कि हरियाणा राज्य के फरीदाबाद  में स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स में  दो दिवसीय  9 वें  डोरी लाल यादव मेमोरियल नेशनल इन्विटेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  शनिवार 16 जुलाई को प्रतियोगिता का शुभारंभ कामनवेल्थ व एशियन गेम्स मेडलिस्ट अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जिम्नास्ट आशीष कुमार ने किया। जिसमें 12 राज्य की टीमों ने भाग लिया। हरिद्वार  से देवभूमि जिम्नास्टिक्स सेंटर की टीम ने भी प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में देवभूमि जिम्नास्टिक्स सेंटर की छात्रा इशिता सिंह ने अंडर 10 वर्ग में एक सिल्वर एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर इतिहास बनाया। वहीं रागिनी ने भी अपने आयु वर्ग 12 वर्ष में 1 सिल्वर एक ब्रांच मेडल जीतकर सफलता का परचम लहराया। दोनों खिलाड़ियों के पदक जीतने पर जिमनास्टिक के कोच रोहित कैस्ले अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके सेंटर की दोनों छात्राओं ने जिला हरिद्वार के साथ राज्य उत्तराखंड का नाम  भी रोशन किया है। छात्रों की सफलता पर उनके परिजनों ने भी हर्ष जताया है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...