भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री और उसके पति के खिलाफ पुलिस में दी गई तहरीर
हरिद्वार /जमालपुर कला 20 जुलाई भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रीमा गुप्ता और उसके पति प्रवेश गुप्ता के खिलाफ जमालपुर कला के मधु विहार निवासियों ने जगजीतपुर पुलिस चौकी में जान से मारने की धमकी देने कीशिकायत करते हुए तहरीर दी । तहरीर देने वाली श्वेता चतुर्वेदी, कविता ,पूनम प्रसाद ,हिमानी,सुधा शर्मा, परमजीत ,अर्चना झा ,मुनेश, अजय शर्मा, हरिमोहन शर्मा ,प्रवीण अग्रवाल ,रामप्रसाद, प्रदीप कुमार , जे प्रसाद, सुनील झा, मनीष एडवोकेट आदि ने पुलिस को तहरीर देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री रीमा गुप्ता और उसके पति प्रवेश गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कॉलोनी वासी कॉलोनी में ही स्थित मंदिर का सामूहिक रूप से पैसे इकट्ठे करके सौंदेर्यकरण करा रहे हैं परंतु कॉलोनी में रहने वाले प्रवेश गुप्ता और उसकी पत्नी जो झगड़ालू किस्म के हैं ,मंदिर के सौंदर्यकरण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। शिकायत कर्ताओं ने कहा कि ये लोग हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ।18/ 7/ 2022 को प्रार्थी गण मंदिर की साफ सफाई कर रहे थे तभी प्रवेश गुप्ता एवं सीमा गुप्ता वहां पहुंच गए उन्होंने श्रद्धालुजनों के साथ गाली गलौज करें और जान से मारने की धमकी दी साथ ही हमें हरे पेड़ काटने की झूठी शिकायत में फसाने का भी धमकी दी पुलिस को दी गई तहरीर में शिकायतकर्ताओने उपरोक्त किसी भी झूठी शिकायत के मिलने पर रिपोर्ट दर्ज न करने की चौकी प्रभारी से गुहार लगाई, साथ ही जान से मारने की धमकी देने वाले प्रवेश गुप्ता और उसकी पत्नी रीमा गुप्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की
No comments:
Post a Comment