हरिद्वार /ज्वालापुर 11जुलाई (रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर )कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट*12 जुलाई ( मंगलवार ) 2022 को कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें इस वार्षिक महोत्सव में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सहयोग से (समाज कल्याण विभाग), *आप सभी के लिए “*यूडी आईडी कार्ड*"( दिव्यांगता पहचान पत्र) की विशेष सुविधा प्रदान कराई जा रही है, जो कि हमारे ज्वालापुर मे पहली बार इस सुविधा के लिये कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी
दिव्याग भाई बहन पहुंचकर सुविधा का लाभ उठाएं। उपरोक्त जानकारी वैशाली शर्मा ने प्रदान की
*स्थान*- सी0एम0आई (CMI) हॉस्पिटल के सामने वाली गली, पीठ बाजार, ज्वालापुर
*समय*- सुबह 11 बजे
अध्यक्ष
वैशाली शर्मा
7310812880
*दिव्यांग UID Card के लिए जरूरी कागज़*
1.आधार कार्ड ओरिजिनल एवं फोटोकॉपी
2.दिव्यांग सर्टिफिकेट ओरिजिनल एवं फोटो कॉपी
3. दो पासपोर्ट साइज फोटो
No comments:
Post a Comment