पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हरिद्वार में किए पौधे रोपित

 हरिद्वार 14 जुलाई( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )उत्तराखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने आज हरिद्वार स्थित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरेला पर्व के निमित्त प्रत्येक बूथ पर 20 पौधे लगाएगी ,उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून से एक पखवाड़ा प्रारंभ हुआ है जिसमें सभी कार्यकर्ता वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं ।इस निमित्त पार्टी ने  इस अभियान का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है इस कारण मैं आप लोगों के बीच आज यहां यह आवान करता हूं कि हरेला पर्व को जोर-शोर से मनाएं । आज उन्होंने मध्य हरिद्वार मंडल स्थित विवेक विहार पार्क में पूर्व मंडल अध्यक्ष कामिनी सडाना के निवास पर जाकर एक पार्क में वृक्षारोपण किया तत्पश्चात हरीलोक स्थित वार्ड नंबर  60 में जाकर     वृक्षारोपण कार्यक्रम किया । ओम ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी 16 जुलाई से प्रारंभ होने वाले हरेला पर्व से बूथशः प्रारंभ किया जाएगा आज उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ,मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग,पार्षद निशाकांत शुक्ला, सिद्धार्थ कौशिक, आकाश चौहान ,धीरेंद्र गुप्ता ,पवन चौहान, विपिन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...