चेयरमैन राजीव शर्मा ने किया कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

 कांवड़ियों की सेवा, भगवान शिव की सेवा: रंजीता झा


***  देवनगर सद्भावना समिति, सर्व फार्मास्युटिकल्स एवं स्पर्श गंगा के सामूहिक प्रयास से  कांवड़ यात्रा सेवा कैंप का शुभारंभ 


हरिद्वार 25 जुलाई ( आर एस मान संवाददाता गोविंद कृपा रानीपुर)




वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा ने कहा कि कांवड़ियों द्वारा श्रावण मास में कांवड़ उठाकर भगवान शिव को जलाभिषेक कराना बहुत बड़ी तपस्या होती है। इस तपस्या की यह परंपरा रही है कि यात्रा के दौरान जल को भूमि पर  नहीं रखा जाता है और सात्विक भोजन या फल ही ग्रहण करते हैं। ऐसे में कांवड़ियों के लिए जगह जगह पर चिकित्सा शिविर एवं जल प्रसाद आदि वितरण करके हम आंशिक रूप से इस तपस्या की भागीदारी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि  देवनगर सद्भावना समिति, सर्व फार्मास्युटिकल्स एवं स्पर्श गंगा के सामूहिक प्रयास से रविवार को कांवड़ यात्रा सेवा कैंप का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष  राजीव शर्मा  के द्वारा किया गया। इस मौके पर चेयरमैन राजीव शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कठिन तपस्या करने वाले कांवड़ियों की सेवा करना वास्तव में महान कार्य है और सेवा में सहयोग करने वाले बधाई के पात्र है। राजीव शर्मा ने कहा कावड़ यात्रा सामाजिक एकता सद्भावना ऊंच-नीच जाती पाती के भेदभाव से दूर यात्रा है जिसमें सभी लोग एक ही रंग में रंग कर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यात्रा करते हैं।  विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली , विभास मिश्रा , यतीश राठौर  एवं चारु शुक्ला जी उपस्थित रहे।

 कैंप मैं चिकित्सा सेवा, फल ,प्रसाद , छाछ ,पानी ,जूस आदि के वितरण के साथ-साथ कांवड़ियों पर फूल बरसा करके स्वागत अभिनंदन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...